सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Ghazipur का मौसम कैसा रहेगा ? 23 सितंबर को दिन रात झमाझम बरसात, उमस भरा दिन और हवा साफ रहेगी

 गाजीपुर का मौसम :  23 सितंबर को झमाझम बरसात, उमस भरा दिन और हवा साफ रहेगी  राजेश यादव  गाजीपुर का मौसम 23 सितंबर 2020 :   जैसा की उम्‍मीद की जा रही थी कि 23 सिंतबर को गाजीपुर जिले के मौसम में बदलाव आएगा और एक बार फिर कई दिन बाद अच्‍छी बरसात देखने को मिलेगी । आज 23 सितंबर को दिन की शुरुआत से उमस भरे दिन से हुई लेकिन जिले में कई स्‍थानों पर झमाझम बरसात होने की सूचना भी हे। गाजीपुर जिले में आज शहरी और देहात दोनों ही जगह दोपहर बाद अच्‍छी तेज बरसात देखने को मिली है । हालांकि बरसात तेज तो हुई लेकिन उसकी समय अवधि कम रही है। बरसता के मौसम के उतार चढ़ाव को देखते हुए आज उमस भरा दिन रहने की संभावना है जिससे गाजीपुर जिले के लोगों को परेशानी का सामना भी उठाना पड़ सकता है ।  कैसा रहेगा गाजीपुर में शाम का मौसम  दोपहर बाद मौसम में हल्‍की हवा के साथ जिस तेज बरसाम का लोगों ने अनुभव किया मौसम विभाग के अनुसार शाम के समय भी एक या दो बार तेज हवाओं के साथ ऐसी ही बरसात हो सकती है । चूकि वायु का वेग तेज रहेगा तो शाम के समय होने वाली बरसात की अवधि में बहुत ज्‍यादा रहने की संभावना नहीं रहेगी 1 उमस भरे दिन के बा